Latest news goverment praparty me jabarjasti kabja : सरकारी संपत्ति में जबरदस्ती कब्जा
goverment praparty me jabarjasti kabja : पैसे की ताकत में दादागिरी के साथ जबरदस्ती कब्जा

मध्य प्रदेश के सीधी जिला के चुरहट से रामपुर नैकिन मार्ग के बीच में ग्राम कुआं में वार्ड क्रमांक 1 में सरकारी संपत्ति पर पैसे की ताकत से और गुंडागर्दी से अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है वार्ड क्रमांक 1 में शालिकराम मिश्र पिता श्री द्वारिका प्रसाद मिश्रा के घर के सामने सरकारी हैंडपंप था।
यह सरकारी हैंडपंप को पैसे की ताकत और गुंडागर्दी की वजह से पुष्पेंद्र मिश्रा पिता राम सजीवन मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा पिता रामसजीवन मिश्रा द्वारा सरकारी संपत्ति पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है जिसको शालिग्राम मिश्र जी द्वारा मना करने पर पुष्पेंद्र मिश्रा और उपेंद्र मिश्रा द्वारा करने की धमकी दी जा रही है।
शालिकराम मिश्र जी इसकी शिकायत चुरहट में पी एच ई phe विभाग में उन्होंने शिकायत की थी जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इस सरकारी हैंड पंप को जबरदस्ती घर के अंदर कर लिया गया है और पुष्पेंद्र मिश्रा उपेंद्र मिश्रा द्वारा बोला जा रहा है कि धीरे-धीरे इस हैंड पंप को तोड़कर फेंक देंगे पुष्पेंद्र मिश्रा और उपेंद्र मिश्रा द्वारा बोला जा रहा है कि मैं सभी को पैसों की ताकत में खरीद लूंगा यदि हमारे काम में किसी तरह की रुकावट आई तो और जबरदस्ती दादागिरी की वजह से सरकारी हैंड पंप को अपने घर के अंदर कर लिया गया है।