एमपी के खंडवा में दर्दनाक हादसा, उपज बेचकर लौट रहे किसान का दुर्घटनाग्रस्त
दो लोगो की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल

एमपी के खंडवा में दर्दनाक हादसा, उपज बेचकर लौट रहे किसान का दुर्घटनाग्रस्त।
दो लोगो की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल।
एमपी के इंदौर से अपनी प्याज की उपज बेचकर खंडवा लौट रहे किसानों का वाहन ओवरटेक करने के दौरान आईसर से टकरा गया। दुर्घटना में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि टवेरा में आठ किसान सवार थे। यह सभी खंडवा के बामनगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कल देर रात इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह के लालपुर फाटक के पास हुई।
दुर्घटना में मरने वाले किसान महेंद्र पिता किशन मालवीय और रोहित पिता नानकराम गुर्जर बताए जा रहे हैं। वही गणेश और पंकज सहित एक अन्य किसान की हालत गंभीर है। जिन्हें तत्काल बड़वाह से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटे आई है।
मृतकों के परिजन ने बताया कि सभी किसान अपनी प्याज की फसल बेचने इंदौर गए थे। वहां से वापस लौटते समय बलवाड़ा के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ड्राइवर सहित दो अन्य लोग घायल हैं।
मृतक किसान के परिजन।