देश की पहली किन्नर विधायक ने छुपा रखी थी पिस्टल, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर जिले की सोहागपुर विधानसभा से पूर्व विधायक है शबनम मौसी

शबनम ने छुपा के रखी पिस्टल
आज से 22 साल पहले यानि साल 2000 में देश की पहली किन्नर विधायक बनकर देश में इतिहास रचने वाली शहडोल के सोहागपुर की पूर्व विधायक शबनम मौसी आए दिन अपने कारनामों की वजह से चर्चा में बनी रहती है।
अभी कुछ महीनों पूर्व एक वेल्डिंग दुकान संचालक की दुकान से उसका मोबाइल उठाकर ले आई थी जिसकी शिकायत थाने में हुई थी। इसके बाद आटो चालक से मारपीट कर सुर्खिया बटोरी। अब चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नया मामला कोतवाली अनूपपुर में दर्ज किया गया है।
जहा शबनम मौसी पर विधानसभा चुनाव अपनी पिस्टल नही जमा कराने का मामला है।जिस पर पुलिस ने धारा 188 एवं 29,30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने शास्त्रधारियों को अपने-अपने शस्त्र जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सभी शास्त्रधारियों ने अपने-अपने शस्त्र नजदीकी थानों में जमा कर दिए थे।
पूर्व विधायक सोहागपुर (शहडोल) क्षेत्र शबनम मौसी के पास पिस्टल व एक 12 बोर दो नली बन्दूक है। शबनम मौसी ने पिस्टल को छोंड़ कर अन्य बन्दूकों को जमा करा दिया था, जिस पर पुलिस ने पिस्टल जमा करने का लिए नोटिस कई बार दिया था। इसके बाद भी शबनम मौसी ने शस्त्र जमा नहीं कराया।
जिसके बाद लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 188 एवं 29, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।