मध्य प्रदेश

चालक के मोबाइल में बात करने से घर में घुसा बल्कर 

हादसे में पालतू कुत्ते की हुई मौत, हुआ हंगामा

चालक के मोबाइल में बात करने से घर में घुसा बल्कर

-हादसे में पालतू कुत्ते की हुई मौत, हुआ हंगामा

सीधी शहर के बाईपास जमोंड़ी सेंगरान में आज शाम एक अनियंत्रित बल्कर के सडक़ से उतरकर घर में घुस जाने से भारी क्षति की खबर है। हादसे के वक्त बल्कर चालक मोबाईल में बात करने में व्यस्त था। जिसके चलते वह तेज रफ्तार में जा रहे बल्कर पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

बल्कर अनियंत्रित होकर सडक़ से उतरते हुए घर में घुसते हुए रुका। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान परिवार के सदस्य जिस कमरे में बल्कर घुसा वहां मौजूद नहीं थे। हादसे की चपेट में आने से पीडि़त परिवार का पालतू कुत्ते की भी दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना के संबंध में पीडि़त मोतीलाल साहू पिता दुर्घट साहू 41 वर्ष निवासी जमोंड़ी सेंगरान ने बताया कि हादसे के वक्त वह घर के सामने सडक़ के किनारे स्थित गोमती मे मौजूद था। उसकी पत्नी गुलबसिया साहू घर में खाना बना रही थी। रात करीब 7.20 बजे सीधी तरफ से तेज रफ्तार में बल्कर क्रमांक एमपी 19 एच 8950 का चालक आया और सडक़ से बल्कर को उतारकर घर के अंदर ठोकर मारते हुए पहुंचकर रुका।

इस घटना में घर में रखा सामान फ्रिज, कूलर, आलमारी, पंखा, टीव्ही, कम्प्यूटर, मोबाईल, साउंड वुफर, मंगल सूत्र, अंगूठी, सुई-धारा, बिजली, सकरी, पायल, पढ़ाई का डाक्यूमेंट समेत मौजूद अन्य सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। वहीं पर्स में रखा 20 हजार रुपए भी कहीं दब गया। हादसे के बाद हो.हल्ला मचने के बाद आसपास के लोग दौडकऱ मौके पर पहुंचे।

वहीं हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे अन्य वाहनों के पहिए भी थम गए। लोगों की काफी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। सूचना पाकर जमोंड़ी थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा और घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। पुलिस द्वारा उक्त हादसे पर विवेचना तत्परतापूर्वक शुरू कर दी गई है। घर के अंदर घुसे बल्कर को आज दोपहर 2.30 बजे निकालने के लिए पुलिस द्वारा क्रेन की मदद ली गई।

भारी भरकम क्रेन के राष्ट्रीय राजमार्ग में आकर घर के अंदर घुसे बल्कर को निकालने के दौरान यहां मुख्य मार्ग में करीब आधे घंटे तक दोनो ओर के वाहन सैकड़ों की संख्या में फंसे रहे। यहां के जाम में दो एंबूलेंस भी आधे घंटे तक फंसी रही। बल्कर के घर से निकालने के पश्चात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के जमोंड़ी सेंगरान में आवागवन व्यवस्थित रूप से बहाल किया गया। इस घटना को लेकर लोगों का कहना था कि चालक की बड़ी लापरवाही थी।

उधर जमोंड़ी थाना पुलिस ने इस घटना पर बल्कर के आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 429 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपनी विवेचना को पूरी की जा रही है। साथ ही इस घटना के प्रभावित परिवार के लोगों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker