Mp news : सूने घर को बनाया निशाना: अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी, परिवार दहशत में
Mp news : मऊगंज (हनुमना)। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम भुअरी का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ग्राम भुअरी निवासी राजेश सोनी पिता बद्री प्रसाद सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हनुमना निवास में रह रहे थे। इस दौरान उनके गांव स्थित घर और उससे जुड़ी सोने-चांदी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार, चोर लगभग 30 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, पत्नी के 100 ग्राम सोने व 200 ग्राम चांदी के जेवर सहित ₹80,000 नगद अलमारी से उठा ले गए। चोरी के दौरान चोरों ने घर के दरवाजे तोड़ दिए और पूरे घर को तहस-नहस कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हनुमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित राजेश सोनी ने बताया कि पूर्व में भी उनके घर में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार की घटना से परिवार सदमे में है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
No Comment! Be the first one.