Mp news:रेप पीड़िता से जन्मे बच्चों की देखभाल करेगी सरकार

October 23, 2024, 1:18 PM
One Min Read
4 Views
20241023 131450 News E 7 Live

Mp news : प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश करेगी मध्य प्रदेश सरकार

Mp news : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश के लिए नई योजना तैयार कर रही है। इस नई योजना के तहत प्रदेश में रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश मोहन यादव सरकार करेगी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश भी दे दिया गया है। बीते दिन मोहन यादव सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है।

निर्भया फंड से किया जाएगा योजना का संचालन

मोहन यादव सरकार ने फैसला लिया है कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत नाबालिग रेप पीड़िता और उसके बच्चे की देखभाल के लिए 23 साल की उम्र या रोजगार मिलने तक ₹4000 प्रति माह प्रति बच्चा दिया जाएगा। इस फैसले के तहत प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चे दोनों की देखभाल मध्य प्रदेश सरकार करेगी।

इन निम्न बिंदुओं पर होगी पीड़िताओं की मदद

नाबालिग रेप पीड़िताओं के लिए सरकार अलग से रहने की व्यवस्था करेगी और 23 साल की उम्र तक देखभाल भी करेगी।

इन सभी पीड़िताओं की मेंटल काउंसलिंग की जाएगी जिससे कि वह ट्रॉमा से उभर सके।

पीड़िता की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी जिसमें उसे औपचारिक शिक्षा या वोकेशनल कोर्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

जन्में बच्चों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ₹500000 रुपए सालाना का हेल्थ बीमा कवर भी दिया जाएगा।

Exit mobile version