---Advertisement---

Mp news:देखते ही देखते डूब गई ट्रेक्टर ट्रॉली

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : बरसाती नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 डूबे, ग्रामीणों ने ड्राइवर को बचाया,लापता दो लोगों की तलाश जारी।

 

Mp news : मुरैना जिले में पिछले 3 दिन से हो रही अधिक भारी बारिश के कारण चारों ओर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। तेज बारिश से मुरैना की क्वारी, आसन ओर सांक नदियों में उफान आने से एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गई।

एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्कयू करने में लगी हुई है।वहीं कैलारस तहसील में झुंडपुरा रोड पर बरसाती नाले को पार कर रहा सटरिंग से भरा ट्रैक्टर पानी में बह गया, जिससे ट्रैक्टर में सवार 3 लोग पानी में डूब गए। एक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, 2 लोगों का देर शाम तक पता नहीं चल सका है।

Mp news : आपको बता दें की चंबल अंचल में पिछले 3 दिन से जिले भर में हुई झमाझम बारिश के कारण जिले की सभी तहसीलों में स्थिति काफी खराब है और तमाम पंचायत में कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं।

पानी रुकने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रशासन की की टीम, एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।बताया जा रहा है की जिले के कैलारस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ाकलां (माधौगढ़) के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था।

इसी दौरान सटरिंग से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे केदार पुत्र श्रीपति धाकड़ निवासी सिंगरौली ने कैलारस से चिन्नौनी जाते वक्त रपटे पर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया, जिससे केदार धाकड़ सहित कमलेश कड़ेरा पुत्र रामजीलाल निवासी आंतरी, कल्ली धाकड़ पुत्र रामनिवास कलुआपुरा पानी में बह गए।

सूचना मिलते ही कैलारस टीआई सुनील खेमरिया ने पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से केदार धाकड़ को तो सकुशल निकाल लिया लेकिन कमलेश व कल्ली का पता नहीं चला। देर शाम एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।एसडीआरएफ की टीम पानी में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है।

इस मामले में तहसीलदार विश्राम बघेल ने बताया कि रपटा पर पानी भरा हुआ था और तेज बहाव के कारण वहां पर पंचायत सचिव एवं अन्य लोगों को तैनात किया गया था l ट्रैक्टर वाले को इसका आईडिया नहीं था, मना करने पर भी वह नहीं माना और ट्रैक्टर पानी में बह गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment