Mp police : मध्य प्रदेश गृह विभाग ने आखिरकार पुलिस विभाग के लिए 7500 भर्तियां निकली है इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
Mp police : मध्य प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग में भारतीय बंद थी जिसके बाद थानों की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन पुलिस विभाग के कर्मचारी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। ऐसे में सरकार तथा मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने निश्चय किया है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां निकाली जाएगी। जिसका नोटिफिकेशन भी लगभग जारी करने के लिए अब प्रशासन तैयार है।
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें यह कहा है कि मध्य प्रदेश के लिए पुलिस विभाग में 7500 नए पद स्वीकृत हो गए हैं जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी है। ऐसे में युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जहां पर युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं और पुलिस विभाग में अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
हालांकि यह भर्ती किस चरण में होगी और इसकी अभी डेट क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। सिर्फ मध्य प्रदेश के गृह विभाग के ट्विटर अकाउंट से उन्होंने अभी नोटिफिकेशन जारी किया है और युवाओं को तैयार रहने के लिए कहा है।
Mp police : जहां मध्य प्रदेश का होम डिपार्टमेंट यानी गृह विभाग पुलिस की भर्ती के लिए अब तैयार है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन तैयार कर दिया जाएगा इसके बाद युवा आवेदन कर सकते हैं।
जैसे ही इस खबर की जानकारी लोगों को लगी सभी लोगों ने भर्ती के लिए अब एक बार फिर से अपने आप को तैयार कर लिया है। जहां युवा और बच्चे सुबह से दौड़ लगाने के लिए तैयार हैं और अपने आप को भर्ती में फिट होने के लिए अब तरह-तरह से प्रयास कर रहे हैं इसके अलावा परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो गया है जहां पर कोचिंग सेंटर में अब लगातार भीड़ हो रही है।