Mp tourism : मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने होगा मंथन, 29 अगस्त को गोवा में सम्मेलन का आयोजन
Mp tourism : मध्य प्रदेश और पूरे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ मंथन करने जा रही है। 29 अगस्त के दिन देश के सभी राज्यों के पर्यटन मंत्री गोवा में एक सम्मेलन में जुटेंगे जिसमें मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी शामिल होंगे
पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी गोवा में होंगे सम्मेलन में शामिल
दरअसल ,पर्यटन क्षेत्र में विकास के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय सम्मेलन करने जा रहा है। यह सम्मेलन 29 अगस्त को गोवा में आयोजित किया जाएगा जिसमें पश्चिमी तथा मध्यवर्ती राज्यों के पर्यटन मंत्री सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी भी शामिल होंगे। सम्मेलन में विश्व स्तर पर विकसित पर्यटक केंद्रों के विकास, मार्केटिंग और संवर्धन के क्षेत्र में कनेक्टिविटी, स्वच्छता, व्यवसाय करने की सुविधा और अन्य चीजों पर जोर दिया जाएगा।
राज्यों से विशेष सहायता योजना का प्रस्ताव भी मांगेगा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय सभी राज्यों से विशेष सहायता योजना का प्रस्ताव भी मांगेगा। इसके साथ ही वर्तमान में जो नवाचार और विकास के काम राज्यों के पर्यटन विभाग कर रहे हैं उनकी भी चर्चा सम्मेलन में की जाएगी। इन सब के साथ खास अभियान “देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024” के प्रचार में भी किया जा रहे हैं प्रयास को लेकर चर्चा होगी।