Mpnews: गुढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: भाई के मोबाइल पर आया दिल दहल देने वाला मैसेज—“नेहा को मैंने मार दिया, आकर शव ले जाओ”
Mpnews: रीवा जिला मुख्यालय के गुढ़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 15 में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब 7 महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने मामले को मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं परिजनों ने पति रंजीत पटेल पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नेहा पटेल की शादी 5 मई 2025 को गुढ़वा वार्ड 15 निवासी रंजीत पटेल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर नेहा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। हालात इतने बिगड़ गए कि दहेज मांग को लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते मायके वाले नेहा को अपने साथ ले आए थे।
कुछ दिनों बाद पति रंजीत मायके पंखुड़ी पहुंचा और नेहा को समझाकर वापस अपने घर ले गया। लेकिन 28 तारीख की रात फिर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। अगली सुबह नेहा के मायके वालों के मोबाइल पर वह संदेश आया जिसने पूरे परिवार की दुनिया हिला दी।
नेहा के भाई शेर बहादुर ने बताया कि सुबह उनके फोन पर रंजीत के मोबाइल से मैसेज आया—
“नेहा को मैंने मार दिया है, आकर उसका शव ले जाओ।”
यह संदेश मिलते ही पिता, भाई और अन्य परिजन तुरंत गुढ़वा पहुंचे, जहां कमरे में नेहा का शव पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि रंजीत ने गमछे से गला घोंटकर नेहा की हत्या की है और बाद में मोबाइल से यह मैसेज भेजकर हत्या को छुपाने की कोशिश की।
Mpnews: घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
