Mpnews:मऊगंज जिले के मझिगवां में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग: किसान की पूरी धान फसल जलकर राख, ग्रामीणों की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान टला
Mpnews:मऊगंज जिले की हनुमना तहसील अंतर्गत मझिगवां गांव में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक खलिहान में भीषण आग भड़क उठी। ग्राम निवासी धनंजय सिंह के खलिहान में रखे धान के पियरे में विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में खलिहान धधक उठा और घना धुआं आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल गया। देखते ही देखते किसानों की पूरी मेहनत की कमाई लपटों में घिरने लगी।
आग की लपटें उठती देख गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर, मोटर चलाकर व पाइप की मदद से आग पर लगातार पानी डाला। उनकी तत्परता और एकजुटता के चलते आग को काफी हद तक काबू में कर लिया गया। अगर कुछ और देर होती तो आसपास के कई घर और फसलें इसकी चपेट में आ सकती थीं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।
Mpnews:आग की चपेट में खलिहान के पास स्थित एक मकान का हिस्सा भी आ गया, जहां कुछ घरेलू सामान जलने की जानकारी मिली है। लपटों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खलिहान में रखा पूरा धान पियरा जलकर राख हो गया। किसान धनंजय सिंह ने बताया कि इस बार की फसल पूरी तरह खलिहान में रखी थी और आग ने कुछ ही पलों में सब कुछ समाप्त कर दिया। उनका कहना है कि इस दुर्घटना में हजारों रुपये की हानि हुई है। सटीक नुकसान का आकलन पंचनामा प्रक्रिया के बाद ही सामने आ सकेगा।
घटना के बाद गांव में मायूसी का माहौल है, लेकिन साथ ही ग्रामीणों की एकजुटता की भी सराहना की जा रही है, जिन्होंने बिना किसी औजार और प्रशासनिक मदद के आग को फैलने से रोक लिया। फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशासन से सहायता व उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि किसान को आर्थिक राहत मिल सके।
