Mpnews:तेज रफ्तार का कहर, लटियार गांव के पास पुलिया से नीचे गिरी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल — ग्रामीणों और डायल 112 की त्वरित मदद से बची जान
Mpnews:मऊगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार से दौड़ रही बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधी पुलिया से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल होकर खाई में फंस गया। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता और डायल 112 पुलिस की त्वरित कार्रवाई की बदौलत उसकी जान बचाई जा सकी।
हादसा ग्राम लटियार के समीप का है, जहां अचानक मोड़ आने पर बाइक चालक संतुलन नहीं संभाल पाया। अनियंत्रित बाइक तेजी से फिसलते हुए कई फीट नीचे जा रुकी। बाइक गिरते ही आसपास कार्यरत ग्रामीणों ने जोरदार आवाज सुनी और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने बिना देर किए मऊगंज पुलिस और डायल 112 को सूचना दी।
Mpnews:सूचना मिलते ही डायल 112 टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सावधानीपूर्वक खाई से बाहर निकाला गया। खाई की ऊंचाई और किनारों की ढलान को देखते हुए बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की संयुक्त प्रयास से युवक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे एम्बुलेंस से तत्काल मऊगंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके इलाज की शुरुआत हो गई है।
घायल की पहचान कन्हैयाबांध निवासी संगम सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह अटरिया गांव से दुधमनिया की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण मोड़ पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यदि थोड़ी भी देर होती तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर पड़े अचानक मोड़ को हादसे का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। मऊगंज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी और घुमावदार रास्तों पर गति नियंत्रण में रखें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
