Mpnews:मऊगंज में अपराधियों पर शिकंजा,एसपी दिलीप सोनी की सख्ती, 17 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, जनता से सहयोग की अपील
Mpnews:मऊगंज जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस ने बड़ी और निर्णायक पहल की है। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अब पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने विभिन्न संगीन मामलों में वांछित 17 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या उनकी सटीक जानकारी देने वालों के लिए इनाम घोषित किया है। इस कदम को जिले में अपराध नियंत्रण और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
पुलिस द्वारा जारी सूची के अनुसार पीयूष उर्फ दीपक द्विवेदी, गोलू पिता राजभान साकेत, आलोक पाण्डेय, अमन पटेल, राकेश गोड़, मनोज गोड़, साहुल केवट, सुरेश कोल, बृजेन्द्र उर्फ बोख्खी, अतुल मिश्रा, रोहित सिंह, सुमित मिश्रा, कमलेश कोल, भैयालाल पटेल और अंजू तिवारी जैसे लंबे समय से फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। ये सभी आरोपी अलग-अलग आपराधिक मामलों में पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे थे।
Mpnews:इसके साथ ही एक अपहरण के मामले में भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। अपहृत लवकुश साकेत की पतासाजी या सुरक्षित बरामदगी में मदद करने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं, दो अन्य शातिर अपराधियों विपिन तिवारी और शिवेंद्र कुमार पाठक की गिरफ्तारी या उनकी ठोस जानकारी देने पर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि जिले में एक दर्जन से अधिक फरार अपराधियों के खिलाफ इनामी कार्रवाई की गई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मऊगंज में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
