Mpnews:हनुमाना बॉर्डर पर वसूली का खतरनाक खेल: चलते ट्रक से 5 किमी तक लटका रहा दलाल, वीडियो वायरल
Mpnews:हनुमाना बॉर्डर और आरटीओ चेक पोस्ट क्षेत्र में कथित जबरन वसूली का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आए दिन ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतों के बीच इस बार मामला इतना खतरनाक हो गया कि एक प्राइवेट दलाल को अपनी जान बचाने के लिए चलते ट्रक से करीब पांच किलोमीटर तक लटकना पड़ा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और परिवहन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सुमित पटेल हनुमाना होते हुए रीवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान हनुमाना आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक प्राइवेट दलाल ट्रक के पास पहुंचा और वसूली के नाम पर पैसों की मांग करने लगा। चालक का आरोप है कि दलाल रंगदारी के अंदाज में बातचीत कर रहा था और लगातार पैसे देने का दबाव बना रहा था। जब सुमित ने पैसे देने से इनकार किया तो दलाल जबरन ट्रक पर चढ़ गया।
Mpnews:इसके बाद स्थिति और भी खतरनाक हो गई। ट्रक चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया और दलाल ट्रक से लटका हुआ दिखाई देने लगा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दलाल चलते ट्रक से नीचे उतरने की कोशिश करता रहा और जान बचाने की गुहार लगाता रहा। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना हनुमाना आरटीओ चेक पोस्ट से लेकर रीवा की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब पांच किलोमीटर तक चली।
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक वर्ग इसे हनुमाना बॉर्डर पर सक्रिय कथित दलालों की मनमानी का नतीजा बता रहा है, तो वहीं कुछ लोग ट्रक चालक की लापरवाही को भी गंभीर मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।
वहीं पूरे मामले पर एसडीओपी सुचि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक और क्लीनर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति ट्रक पर लटका हुआ है और इस दौरान कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। शिकायत के आधार पर ट्रक चालक और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
