Mpnews:थाने के सामने दिनदहाड़े ठगी: कार सवार शातिरों ने बुजुर्ग से उड़ाए 22,500 रुपये, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल
Mpnews:कानून-व्यवस्था की पोल खोल देने वाली एक चौंकाने वाली घटना मऊगंज थाना के ठीक सामने सामने आई है, जहां दिनदहाड़े कार सवार शातिर ठगों ने एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर 22,500 रुपये की नकदी ठग ली और आराम से फरार हो गए। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह वारदात उस जगह हुई, जहां से कुछ ही कदम की दूरी पर थाना मौजूद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 4 वेयरहाउस क्षेत्र में रहने वाले हजारी लाल गुप्ता अपने भतीजे की शादी से जुड़े एक जरूरी भुगतान के लिए घर से निकले थे। उन्होंने उधार लिए गए जेवरात की रकम चुकाने के उद्देश्य से 22,500 रुपये नकद अपनी जैकेट की जेब में रखे थे और प्रदीप ज्वैलर्स की ओर जा रहे थे।
Mpnews:जैसे ही वे मऊगंज थाना के सामने पहुंचे, तभी एक कार में सवार कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने खुद को परिचित बताते हुए हालचाल पूछा और बातचीत के दौरान चाय पीने चलने का प्रस्ताव रखा। जब हजारी लाल ने चाय पीने से इनकार किया, तो आरोपियों ने कार में खराबी बताते हुए शॉकअप चेक करने का बहाना बनाया और उन्हें जबरन कार में बैठा लिया।
कुछ दूरी तक कार में घुमाने के बाद ठगों ने बुजुर्ग को उतार दिया और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गए। जब हजारी लाल ने खुद को संभालते हुए अपनी जेब टटोली, तो उनके होश उड़ गए—जेब से 22,500 रुपये गायब थे।
घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग सीधे मऊगंज थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। हजारी लाल का आरोप है कि पुलिस ने उनसे सादे कागज पर आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया और उन्हें घर भेज दिया।
