Mpnews :इंस्टाग्राम फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुआ हनी ट्रैप, शताब्दीपुरम में युवक को प्रेमजाल में फंसाकर 1 लाख की ठगी की कोशिश — दो पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार आरोपियों के संपर्क में, SP ने तत्काल किया लाइन अटैच
Mpnews : जबलपुर जिले के लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दीपुरम से सोमवार को एक सनसनीखेज हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक साधारण-सी दोस्ती कैसे खूंखार ब्लैकमेलिंग गैंग में बदल गई, यह देखकर पुलिस भी चौंक गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने एक युवती और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है। गंभीर बात यह है कि इस पूरे गिरोह से यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के दो आरक्षकों के भी जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं, जिन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ी और युवती ने मिलने के लिए शताब्दीपुरम स्थित एक कमरे पर बुलाया। जैसे ही युवक कमरे पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद दो युवक अचानक अंदर घुस आए और उसे धमकाकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवक की तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया तथा 1 लाख रुपये की मांग रखी।
Mpnews : घबराए युवक ने किसी तरह मौका पाकर पुलिस से संपर्क किया। लार्डगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें कई संदिग्ध चैट्स और कॉल रिकॉर्ड मिलने की उम्मीद है। वहीं, मामले में संलिप्त बताए जा रहे दोनों आरक्षकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इनके आरोपियों से लगातार संपर्क के प्रमाण मिलने पर एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गिरोह इससे पहले कितने लोगों को इसी तरीके से जाल में फंसा चुका है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। लार्डगंज पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
