Mpnews:मऊगंज में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप: रात में लाठी-डंडों से हमला, एक ही परिवार के तीन लोग घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम करही में सोमवार की रात जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी अजय कुमार मिश्रा (29) निवासी ग्राम पहरखा ने इस वर्ष करही गांव में एक जमीन खरीदी थी। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वे अपने पिता अंजनी मिश्रा और भाई संदीप मिश्रा के साथ जमीन देखने पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां पहले से ही सुरेंद्र सोनी, राजू लेगी, सुखेंद्र सोनी और वीरेन्द्र सोनी मड़ई (अस्थायी झोपड़ी) बना रहे थे।
अजय मिश्रा ने जब इस निर्माण पर आपत्ति जताई, तो मामूली कहासुनी देखते ही देखते विवाद में बदल गई। आरोप है कि सुरेंद्र सोनी और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से अजय मिश्रा और उनके परिवार पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में अजय मिश्रा के सिर, हाथ, कमर और जांघ में चोटें आईं। उनके पिता अंजनी मिश्रा और भाई संदीप मिश्रा भी घायल हो गए।
Mpnews:घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर अजय मिश्रा का एक और भाई अजीत मिश्रा मौके पर पहुंचा। उसकी मौजूदगी के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग निकले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। नईगढ़ी थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पीड़ित की शिकायत पर सुरेंद्र सोनी सहित चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
