Mpnews:मऊगंज बना ‘चारागाह’, बाहरियों की भर रही झोली: कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा का भाजपा विधायक पर तीखा हमला, भू-माफिया होने का लगाया आरोप”
Mpnews:मऊगंज जिले की राजनीति रविवार को उस समय गरमा गई, जब हनुमना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पर गंभीर आरोप लगाए। रविवार शाम करीब 5 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में मिश्रा ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मऊगंज अब विकास का केंद्र नहीं, बल्कि एक “चारागाह” बन चुका है, जहां बाहर से लोग आकर अपने स्वार्थ पूरे कर रहे हैं।
वीरेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक जनता के प्रतिनिधि कम और एक बड़े भू-माफिया की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सामने आए एक भूमि विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस जमीन का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, वहां विधायक किस अधिकार और हैसियत से पहुंचे थे। मिश्रा ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या विधायक कानून के प्रतिनिधि बनकर गए थे या फिर किसी दबाव और ताकत के बल पर जमीन खाली कराने पहुंचे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने तीखे शब्दों में कहा कि फिल्मों में दिखने वाले जबरन जमीन कब्जाने के दृश्य अब मऊगंज की हकीकत बनते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुंडों के जरिए जमीन खाली कराना लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है। मिश्रा ने कहा कि यदि न्यायालय में मामला लंबित है, तो किसी भी जनप्रतिनिधि को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
Mpnews:प्रेस वार्ता में मिश्रा ने प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो। यदि जांच में विधायक दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वीरेंद्र मिश्रा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि मऊगंज में इस तरह की कथित गुंडागर्दी, अवैध गतिविधियां और जमीन से जुड़े विवाद नहीं रुके, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने संकेत दिए कि जरूरत पड़ी तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखने को मिला, जिससे जिले की राजनीति में आने वाले दिनों में और गर्माहट बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
