Mpnews:यूपी से हिन्दू लड़की को भगा ले गया मुस्लिम लड़का,जांच में दोनों नाबालिग निकले
–यूपी पुलिस ने खंडवा RPF को भेजी जानकारी
–दोनों को खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतारा
–साल के आखिरी दिन घर से भागे, साल के पहले दिन पकड़ाए
–पुलिस ने बाल कल्याण समिति को सौंपा
Mpnews:उत्तर प्रदेश के इटावा से साल के आखिरी दिन भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को साल के पहले दिन खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है। यहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है, कि दोनों पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग में थे, जो कि अब घर से भागकर मुंबई के लिए रवाना हुए थे।
खास बात यह है कि, दोनों ने मुंबई जाने के लिए रास्ते में बार-बार ट्रेन बदली, मोबाइल सिम तक तोड़ दी। जिससे कि उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकें।
Mpnews:नाबालिग प्रेमी जोड़े की तलाश के लिए यूपी पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें लगी थी। लड़की हिंदू थी, वहीं लड़का मुस्लिम समाज से था। दोनों का धर्म अलग होने के कारण भी यूपी पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी। खंडवा आरपीएफ ने दोनों को मुंबई जाते हुए पंजाब मेल ट्रेन से उतारा।
दोनों को दस्तयाब किया और फिर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। बाल कल्याण समिति ने दोनों से पूछताछ की, बयान दर्ज किए और फिर पुलिस की मौजूदगी में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मुंबई जाने बार-बार बदली ट्रेन, सिम भी तोड़ी थी
यूपी पुलिस पूरी शिद्दत के साथ नाबालिग प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी थी। इस बात की भनक दोनों को थी। उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस ना हो, इसलिए लड़की ने एंड्रायड मोबाइल की सिम निकालकर तोड़ दी थी। वहीं लड़के ने खुद का मोबाइल फोन बंद करके रखा था। साथ ही वे बार-बार ट्रेन बदल रहे थे।
इटावा से मुंबई के लिए सवार हुए लेकिन ग्वालियर में उतर गए फिर ग्वालियर से बैठे तो बीना में उतर गए। बीना से पंजाब मेल ट्रेन में बैठकर मुंबई जाने लगे, तभी खंडवा स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने दोनों को उतार लिया।
की-पैड मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी से पकड़े गए
बताया गया कि लड़की के पास दो मोबाइल थे, लोकेशन ट्रेस होने के डर से उसने एंड्रायड मोबाइल की सिम को निकालकर तोड़ दिया था। लेकिन उसके पास मौजूद एक की-पैड मोबाइल एक्टिव था जिससे कि प्रेमी अपने मुंबई निवासी रिश्तेदार से संपर्क में था।
यूपी पुलिस की मोबाइल सर्विलांस टीम ने की-पैड मोबाइल को लगातार सर्च पर रखा था। उसी से टावर लोकेशन सर्च हो रही थी। इसके अलावा बीना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में यह क्लियर हो गया कि वह पंजाब मेल ट्रेन में बैठे हैं। सूचना मिलने पर खंडवा स्टेशन पर आरपीएफ टीम पहले से एक्टिव हो गई थी।
थर्टी फर्स्ट के दिन भागे, न्यू ईयर पर पकड़े गए दोनों नाबालिग
Mpnews:थर्टी फर्स्ट यानी 31 दिसंबर को घर से भागे थे। सुबह से लेकर अगले दिन न्यू ईयर यानी 1 जनवरी तक उन्होंने सफर किया। 1 जनवरी को देर रात 2 बजे उन्हें खंडवा स्टेशन पर उतारा गया। देर रात होने के कारण रात करीब 3 बजे नाबालिग लड़की को सुरक्षा की दृष्टि से वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया गया, जहां उसकी देखरेख, सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
अगले दिन बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग की
2 जनवरी को बाल कल्याण समिति ने दोनों नाबालिग की काउंसलिंग की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के साथ समिति सदस्य मोहन मालवीय, रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन ने दोनों से पूछताछ की।
इस दौरान सामने आया कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते है। लड़की 9वीं क्लास की छात्रा है। वहीं लड़का भी नाबालिग होकर फर्नीचर कारोबार से जुड़ा हुआ है। दोनों मध्यवर्गीय परिवार से आते है।
