Mpnews:चुरहट में सेवा का बड़ा अभियान,समाजसेवी रूपेश सिंह और एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने 170 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया भरोसा
Mpnews:कड़ाके की ठंड में चुरहट के गरीब और असहाय लोगों के लिए राहत लेकर आए समाजसेवी रूपेश सिंह, जिन्होंने बुधवार शाम 5 बजे नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुल 170 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए। इस सेवा कार्य में चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी और नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने भी भाग लिया। खास बात यह रही कि एसडीएम ने स्वयं भी जरूरतमंदों को अपने हाथों से गर्म कपड़े और कंबल बांटे और समाजसेवी रूपेश सिंह द्वारा किए जा रहे इस योगदान की खुलकर सराहना की।
रूपेश सिंह लगातार 13 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और केवल पिछले एक महीने में ही यह तीसरा बड़ा वितरण कार्यक्रम है। उनका कहना है कि वे स्वयं गरीबी में पले-बढ़े हैं, इसलिए गरीबों की पीड़ा और ज़रूरत को समझते हैं। उन्होंने कहा, “सरकार गरीबों के लिए योजनाएं तो चलाती है, लेकिन हम सक्षम लोगों का भी दायित्व है कि हम ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाएं जिनकी कुछ मूलभूत जरूरतें अधूरी रह जाती हैं।”
Mpnews:इस कार्यक्रम में एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने समाजसेवा की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है और समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे नेक कार्यों में आगे आना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहा है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें।
एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि पात्रता रखने वाले प्रत्येक जरूरतमंद को उनके अधिकार के अनुसार योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।
इस पूरे मामले मे एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी, चुरहट नगर अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय पांडे, प्रियंका सिँह, तारा सिँह, सचिन निगम, पीयूष पांडे, रिंकू गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा प्राचार्य महाविद्यालय चुरहट, cmo रामावतार पटेल मौजूद रहे है।
