Mpnews:इश्क़ की जिद बनी जान पर भारी, प्रेमिका की शादी तय होते ही युवक ने रचा टावर पर चढ़कर ड्रामा, घंटों की मशक्कत के बाद टली अनहोनी
Mpnews:सिंगरौली जिले से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्यार में नाकामी से आहत एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। यह घटना देवसर क्षेत्र के जियावन थाना अंतर्गत धनहा गांव की है, जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक मोबाइल नेटवर्क टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान रवि कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि का एक युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई। इस खबर से वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया और गहरे तनाव में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
सुबह के समय रवि गांव के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक का कहना था कि जब तक उसकी प्रेमिका को मौके पर नहीं बुलाया जाएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। यहां तक कि उसने जान देने की धमकी भी दी। टावर पर युवक को लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Mpnews:स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल जियावन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को समझाने-बुझाने का सिलसिला शुरू किया। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा, जिसमें हर पल किसी अनहोनी की आशंका बनी रही। प्रशासन के लिए यह स्थिति बड़ी चुनौती बन गई थी।
पुलिस ने संयम और सूझबूझ से काम लेते हुए युवक से लगातार संवाद बनाए रखा। आखिरकार लंबी मशक्कत और समझाइश के बाद पुलिस ने रवि को सुरक्षित टावर से नीचे उतार लिया। युवक को किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई, जिसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
