Mpnews:एक ही दुकान में दो दिन लगातार चोरी, पुलिस की लापरवाही पर भड़के दुकानदार — कहा, “अब तो जान का भी डर है”
मऊगंज जिले के माजन गांव में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक ही दुकान में लगातार दो दिनों तक चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। माजन निवासी बिन्धवासिनी प्रसाद मिश्र की इलेक्ट्रिकल्स रिपेयरिंग दुकान से 3 और 4 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने नया सीलिंग फैन, कॉपर वायर, स्टार्टर्स और अन्य कीमती सामान पार कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई जा रही है।
Mpnews : सबसे हैरानी की बात यह है कि यह पहली बार नहीं, जब बिन्धवासिनी मिश्र की दुकान को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले 9 दिसंबर 2023 को भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ था। दोनों ही मामलों में पीड़ित ने उप थाना खटखरी में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि अब तक न तो कोई आरोपी पकड़ा गया और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की।
पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर बिन्धवासिनी मिश्र ने शुक्रवार शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत उप पुलिस अधीक्षक मऊगंज को सौंपी। शिकायत में उन्होंने कहा कि पुलिस की ढिलाई के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और अब उन्हें अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि रात में लगातार दुकान की निगरानी कर पाना मुश्किल है और क्षेत्र में गश्त की व्यवस्था बेहद कमजोर है। उन्होंने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
