Mpnews:परगा मोड़ पर दर्दनाक हादसा,आवारा गोवंश से टकराई बाइक, मजदूर दद्दी कोल की मौत
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। परगा मोड़ के पास एक बाइक सवार बुजुर्ग की आवारा गोवंश से टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दद्दी कोल (60 वर्ष) निवासी ग्राम अटरा, थाना लौर के रूप में हुई है। दद्दी कोल मंगलवार को किसी घरेलू कार्य से देवतालाब गए थे। शाम के समय जब वे अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी परगा मोड़ के पास सड़क पार कर रहे एक आवारा गोवंश से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और दद्दी कोल दूर जा गिरे।
ग्रामीणों ने हादसा होते ही तत्काल उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, दद्दी कोल मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से घर में मातम का माहौल है।
हादसे की सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आवारा गोवंश अक्सर घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।