Mpnews:मऊगंज में तेज रफ्तार का कहर: लालगंज तिराहे पर आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकें, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
Mpnews:मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। कटरा–मऊगंज मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर हुई बाइक भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल 75 वर्षीय बुजुर्ग की आखिरकार इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश और शोक का माहौल है।
Mpnews:जानकारी के मुताबिक, लालगंज गांव निवासी 75 वर्षीय लइक खान शनिवार दोपहर अपनी लूना बाइक से लालगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कटरा–मऊगंज मुख्य मार्ग पर स्थित लालगंज तिराहे के मोड़ पर पहुंचे, तभी मऊगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर मऊगंज निवासी राज भुजबा (22) और अयान खान (19) सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर तेज गति के कारण बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें उछलकर सड़क किनारे जा गिरीं। हादसे में लइक खान के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अन्य सवार भी घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए घायल बुजुर्ग को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए उन्हें रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बीते चार दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मंगलवार रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। नईगढ़ी पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है, मामले की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
