Mpnews:असमय बारिश ने मऊगंज के किसानों की कमर तोड़ी,फसल सड़ी, श्री अन्न पंजीयन में गड़बड़ी पर भड़के किसान
Mpnews:मऊगंज मे लगातार हुई असमय बारिश और तेज़ तूफानों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान, उड़द, मूंग और मटर की फसलें खेतों से लेकर खलिहानों तक सड़ चुकी हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मुआवज़े की मांग की।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल कलेक्टरेट पहुंचा और अपर कलेक्टर पी.के. पांडेय को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हुई बारिश और तेज़ हवाओं ने फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। खेतों में खड़ी धान पानी में डूबकर खराब हो गई, वहीं कटाई के बाद खलिहानों में रखी फसल भी सड़ गई।
हरिशंकर पांडेय ने कहा कि लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते धान में ‘कंडम’ रोग फैल गया है और दवाओं का असर भी नहीं हो रहा है। इससे किसानों की सालभर की मेहनत और पूंजी दोनों डूब गई हैं। बेमौसम बारिश से रबी सीजन की बोनी पर भी गंभीर असर पड़ा है—चना, मसूर, तिलहन और गेहूं के बीज गल चुके हैं तथा खेतों में पानी भरने से अगली फसल की तैयारी भी रुक गई है।
तत्काल सर्वे कराकर मुआवज़ा देने की मांग
किसान संघ ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि कृषक आर्थिक संकट से उबर सकें।
‘श्री अन्न पंजीयन’ में लापरवाही का आरोप
ज्ञापन में ‘श्री अन्न पंजीयन’ को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए गए। पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘श्री अन्न मिशन’ के तहत कोदो-कुटकी खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की घोषणा की गई, लेकिन गिरदावरी में गड़बड़ी के कारण किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है।
