Mpnews:मऊगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, पांच बीएलओ ने समय से पहले पूरा किया डिजिटाइजेशन कार्य
Mpnews:मऊगंज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं और डिजिटल अपडेट की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसी क्रम में जिले के पांच बूथ लेवल अधिकारियों ने अपेक्षित लक्ष्य समयसीमा से 13 दिन पहले ही सौ फीसदी डिजिटाइजेशन पूरा कर, जिले के लिए मिसाल पेश की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मऊगंज और देवतालाब दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन कार्य तेजी से हो रहा है। जहां मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसकी ऑनलाइन प्रविष्टियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 23 नवंबर की शाम तक कुल 2,84,942 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 59.39 प्रतिशत है। वहीं कुल 4,79,769 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं।
डिजिटाइजेशन अभियान को गति देने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में बीएलओ के साथ-साथ पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और ग्राम रोजगार सहायक भी सहयोग कर रहे हैं। जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी टीम तैनात है, जबकि एसडीएम, तहसीलदार और सेक्टर अधिकारी लगातार इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Mpnews:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार जैन ने बताया कि बीएलओ द्वारा समय से पहले लक्ष्य हासिल करना जिले के सुचारु निर्वाचन प्रबंधन की सकारात्मक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि मऊगंज विधानसभा के मतदान केंद्र माजन मानिकराम, दुअरा और उकसा तथा देवतालाब विधानसभा के मतदान केंद्र कोन और बरैया टोला के बीएलओ ने लक्ष्य पूरा कर लिया है।
कलेक्टर जैन ने सभी बीएलओ की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि जिले में तय समय सीमा से पहले ही शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित कर लिया जाएगा।
