Mpnews:मऊगंज में महिला पिटी, पुलिस पर लापरवाही के आरोप तेज; न्याय के लिए एसडीओपी ऑफिस पहुंची पीड़िता
Mpnews: जिले के जमुहरा गांव में एक महिला से मारपीट के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल परीक्षण होने के बावजूद उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। गुरुवार दोपहर पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंच गई, जहां उसने मामले की संपूर्ण जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब सरोज यादव (40) अपने घर के पास स्थित हैंडपंप की नाली की सफाई कर रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी दौरान गांव के विनोद यादव और रामफल यादव ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यह जगह उनकी निजी भूमि है। सरोज यादव ने इस आपत्ति पर अनदेखी करते हुए सफाई जारी रखी तो दोनों पुरुषों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
मारपीट की आवाज सुनते ही गांव की महिलाएं पूजा यादव और गुड़िया यादव मौके पर पहुंचीं और किसी तरह पीड़िता को हमलावरों से छुड़ाया। परिजन सरोज को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी दोनों कलाई में चोट और सिर पर लगी गंभीर चोटों की पुष्टि की। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पुलिस के हवाले भी कर दी गई।
लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपियों को तलब किया। इसी नाराजगी के चलते सरोज यादव गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एसडीओपी कार्यालय पहुंचीं और लिखित आवेदन देकर कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगी।
Mpnews:एसडीओपी कार्यालय ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में लंबे समय से भूमि विवाद से जुड़े तनाव हैं और यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा हो सकती है।
