MP’s inspection:बीजेपी सांसद ने माना,नहीं है अस्पताल में कोई व्यवस्था

June 17, 2024, 7:56 AM
One Min Read
7 Views
20240617 130912 News E 7 Live

MP’s inspection: जब सांसद अचानक पहुंचे जिला अस्पताल पहुंचकर किया निरीक्षण कहा व्यवस्था है पूरी तरह से खराब

MP’s inspection: एमपी के डिंडोरी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुचे सासंद फग्गनसिंह कुलस्ते। जहा उन्होंने जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था पर खेद वा दुख जताया है। जहा भाजपा सासंद कुलस्ते मरीजों से हाल चाल व डॉक्टरों के बारे में पूछ रहे थे तब मरीजों ने बताया कि डॉक्टर समय पर नही आते जिससे इलाज होने में देरी होती है।

वही मंडला सासंद कुलस्ते जब जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तब जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहे । सासंद फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसे जल्द पूरा किया जावेगा ओर जिला अस्पताल में लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी । 

इसके अलावा मंडला, डिंडोरी के सासंद फग्गनसिंह कुलस्ते 7 बार जीत कर सासंद बने। जहा केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके लेकिन डिंडोरी जिला अस्पताल के बारे में कभी कुछ नही सोचा अनेकों दफा इन महोदय से जिलेवासियों ने डॉक्टरों की कमी के बारे में जानकारी दी लेकिन इन महोदय ने कभी भी ध्यान नही दिया शायद इस बार जिला अस्पताल के बारे में ध्यान दे।

इसे भी पढ़े :-Harda accident:नदी में नहाने गए चचेरे भाइयों की हुई मौत

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version