NHAI के चेयरमैन से मिले सांसद, संसदीय क्षेत्र के हाईवे की रखी मांग
NHAI: बुरहानपुर में इन दिनों मप्र से महाराष्ट्र और गुजरात को जोडने वाले अंकलेश्वर बुरहानपुर नेशनल हाईवे काफी जर्जर हो गया है, राहगीरों को इस हाईवे से आवाजाही में काफी दिक्कतों के सामना करना पड रहा है, आलम यह है कि इस नेशनल हाईवे की हालात गांव की किसी सडक से भी बदतर हालत हो गई है, इस खबर को एमपी फर्स्ट ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, उसके बाद खंडवा बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने इसे संज्ञान लेते हुए अपने दिल्ली प्रवास पर एनएचएआई के चेयरमैन एसके यादव से मुलाकात की है।
NHAI : सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि अंकलेशवर बुरहानपुर नेशनल हाईवे निर्माण के टेंडर हो चुके है, लेकिन निर्माण के पहले सांसद पाटील ने महाराष्ट्र के रावेर से बुरहानपुर के बीच करीब 20 किलोमीटर सडक की मरम्मत करने की मांग की है, साथ ही उन्होने अपने संसदीय क्षेत्र के देशगांव से बडोदा नेशनल हाईवे और खंडवा से मुंदी के बीच सडक निर्माण की मांग रखी है।
इसे भी पढ़े :-Mugal history:मुग़ल सम्राट अकबर की तलवार का जाने इतिहास
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb