Sidhi news:ठंडे बस्ते में चला गया नगर परिषद का अवैधानिक तरीके से खरीदी घोटाला

September 10, 2024, 3:36 PM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20240910 152819 News E 7 Live

Sidhi news:बिना टेंडर बुलाये ही हुई थी करोड़ों की खरीदी

संवाददाता अभिनय शुक्ला

Sidhi news:सीधी जिले के नगर परषिद रामपुर नैकिन के नगर परिषद में बिना टेंडर बुलाये ही करोड़ों रूपये की खरीदी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। जब पूरा देश कोरोना महामारी में त्राहि-त्राहि कर रहा था उस समय नगर परिषद के जिम्मेदारों द्वारा बिना टेंडर के ही करोड़ों रूपये का भुगतान कर आहरित कर लिया गया था। आपको बता दें कि नगर परिषद में 10 हजार से ज्यादा कोई भी सामग्री क्रय करनें के लिए टेंडर बुलाए जाते हैं। किंतु यहां लाखों करोड़ों की सामग्री बिना टेंडरबुलाए ही क्रय कर ली गई। नगर परिषद के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएमओ के द्वारा लाखों की जिम, फिनायल, एलईडी बल्ब, जीआई पाईप, एसी आदि

सामग्रियां क्रय की जा चुकी हैं। जबकि नगर परिषद रामपुर नैकिन क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए की एलईडी बल्ब एवं अन्य सहायक सामग्री कीखरीदी बिना टेंडर आमंत्रण के ही पूर्व सीएमओ द्वारा की गई। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि छोटे से नगर में एलईडी के नाम पर लाखों रुपए क्यों खर्च किए गए। एलईडी बल्ब के खराबी में कंपनी द्वारा गारंटी भी दी जाती है। फिर भी काफी मात्रा में एलईडी की खरीदी कागजों में ही कर ली गई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिस मात्रा में खरीदी दर्शाई गई है वह स्टॉक में मौजूद ही नहीं है। ऐसे में कागजी खर्च ही इसे माना जा रहा है। अगर इस पूरे मामले की जांच कराई जाय तो इसमें कई कर्मचारियों की गर्दन फंसेगी।

Sidhi news: नष्ट हो गई जिम की सामग्री

Sidhi news:लोगों की सेहत बनानें के नाम पर पूर्व सीएमओ द्वारा लाखों रुपए की जिम सामग्री खरीदी गई। विडंबना यह है कि जो आधे अधूरे जिम के उपकरण नगर परिषद रामपुर नैकिन में पहुंचे उनकी फिटिंग करानें की जरूरत भी नहीं समझी गई। लिहाजा लाखों रुपए के खरीदी गई जिम सामग्री बिना उपयोग के ही नष्ट हो रही है।

Exit mobile version