murder of brother in law: साले ने जीजा को बीच सडक पर मारा चाकू

July 15, 2024, 9:17 AM
One Min Read
2 Views
20240626 120438 News E 7 Live

murder of brother in law :दिनदहाड़े, बीच सड़क हत्या,

हत्या का लाइव वीडियो सामने आया।

खानशाहवाली मेन रोड पर चाकू से कत्ल।

साले ने जीजा को चाकू से मौत के घाट उतारा।

हमले में घायल की मौके पर मौत।

आरोपी मोघट पुलिस की हिरासत में,पुलिस मामले की जांच में जुटी।

murder of brother in law: मध्यप्रदेश के खंडवा में साले ने जीजा की दिनदहाड़े, बीच सड़क पर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लहूलुहान जीजा बीच सड़क पर पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही मोघट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी साले को हिरासत में लिया।

घटना शहर के हजरत खानशाहवली वार्ड के मेन रोड की है, जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते शाहरुख ने अपने जीजा शोएब पर चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को हिरासत में लिया है।

फिलहाल मोघट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी शहर में जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इंडिया टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अरविंद सिंह तोमर, सीएसपी खंडवा।

इसे भी पढ़े :-Chain snatching:अगर आप बाहर निकले तो हो जाएं सावधान देखें या घटना

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version