Murder or suicide:जलती हुई चिता से पुलिस ने उठवाया अधजला शव

July 23, 2024, 3:51 AM
2 Mins Read
10 Views
20240723 091428 News E 7 Live

Murder or suicide:राजगढ़ में गर्भवती महिला की हत्या कर गुपचुप तरीके से की अंतिम संस्कार।

पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने बरामद किया अधजला शव

Murder or suicide: राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर टांडीखुर्द गांव में एक महिला की संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में शव को जलती चिता से निकालने का मामला सामने आया है। महिला की मौत पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। इस घटना के बाद कालीपीठ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं आज जिला अस्पताल में महिला के शव के अवशेषों का विशेष पीएम किया जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।

पानी डालकर बुझाई चिता

Murder or suicide : मृतिक महिला रीना बाई ( 23 ) के पिता रामप्रसाद तंवर और भाई विष्णु तंवर ने बताया की सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें किसी ग्रामीण के माध्यम से रीना बाई की मौत की जानकारी मिली। रीना बाई तीन दिन पहले ही अपने पीहर लक्ष्मण पुरा से ससुराल टांडीखुर्द गई थी। तब तक ऐसी कोई बात नहीं थी।

ऐसे में जैसे ही उन्हें रीना बाई की मौत की जानकारी मिली वे कुछ समझ ही नहीं पाए। सभी परिजन तुरंत टांडीखुर्द पहुंचे और कालीपीठ पुलिस के साथ पहले बेटी के ससुराल गए, लेकिन वहां किसी के नहीं मिलने पर भागते हुए गांव में मुक्तिधाम पहुंचे, जहां रीना बाई की चिता जल रही थी। लेकिन यहां भी मौके पर कोई नहीं था।

ऐसे में आनन-फानन में चिता को बुझाया गया और उसमें से शव के अवशेषों को निकालकर पहले कालीपीठ थाने और फिर वहां से जिला अस्पताल लाया गया। तब तक शाम हो चुकी थी। ऐसे में महिला का पीएम आज सुबह होगा। इधर परिजनों ने शव से निकाले शव के हाथ-पांव कटे होने की बात भी कही है।

4 साल पहले हुआ था रीना बाई का विवाह, अभी गर्भवती थी

मृतिका रीना बाई के भाई विष्णु तंवर ने बताया कि उनकी बहन का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व कालीपीठ थाने के गांव टांडीखुर्द निवासी मिथुन तंवर से हुआ था। तीन वर्ष पूर्व उसका गौना भी हो गया था। अभी पांच दिन पहले ही वह पीहर आकर तीन दिन पहले लौटी थी।

फिलहाल रीना बाई की डेढ़ साल की बच्ची है और वह वर्तमान में करीब तीन माह की गर्भवती थी। मृतिका के पिता ने रामप्रसाद तंवर ने बताया कि रीना के ससुराल वालों ने पूर्व में कुछ जमीन खरीदी थी। जिसके लिए वह डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे। उन्होंने रीना बाई की मौत को इससे जुड़ा होने का संदेह जताया है।

इसे भी पढ़े :-MADHYA PRADESH

Chhatarpur crime:बदमाशो ने दिनदहाड़े दिखाया कट्टा, वीडियो हुआ वायरल

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version