Murder:दो स्टूडेंट और होमगार्ड सैनिक की गोली मारकर की हत्या

June 24, 2024, 7:22 AM
One Min Read
7 Views
20240624 124342 News E 7 Live

Murder: दो स्टूडेंट और होमगार्ड सैनिक की गोलियां मारकर और धारदार हथियार से हत्या, गांव में सनसनी, मौके पर पुलिस अधीक्षक, एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद।

Murder: दमोह जिले के बांसा तारखेडा में तीन स्थानों पर गोलियां और धारदार हथियार चलने से पिता सहित कोचिंग जा रहे दो स्टूडेंट्स की हत्या करने की खबर सामने आ रही है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा,सहित भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.

Murder: घटना की वजह पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. यह घटनाक्रम में तीन घटनास्थल बताए गए हैं, जो एक घटना स्थल बांसा नदी के पास है. तो दूसरा घटना स्थल मृतकों का घर और एक और तीसरा घटनास्थल जहां पर धारदार हथियार से सैनिक की हत्या हुई है. घटना स्थल पर दर्जनों खाली कारतूस और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के बताएं अनुसार जाने कौन है मृतकों में

पिता-होमगार्ड सैनिक रमेश पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष, भतीजा- विक्की पिता रवि विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष, पुत्र- उम्मू उर्फ उमेश विश्वकर्मा 23 वर्ष बताए गए है।

इसे भी पढ़े :-Bus accident:चौहान कोच की बस ने साइकिल सवार को रौंदा

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version