Nahar hadsa : कोरिगमा के पास नहर में हुआ सड़क का हादसा, एक की मौत अभी मृतकों की बढ़ सकती है संख्या
सीधी जिले की रामपुर नैकिन ने जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरिगमा में आज देर शाम एक घटना निकलकर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वहां अचानक का नियंत्रित हो गई और नहर में समा गई। जिसकी वजह से उसमें एक व्यक्ति की लाश मिली है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसमें कितने लोग सवार थे और कितने की मौत हुई है।
(Nahar hadsa)जहां जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है शादी साथ नहर में डूबी हुई स्कॉर्पिओ वहां को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
इस जानकारी ही सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा के साथ कई थानों की पुलिस एसडीएम तहसीलदार के साथ नगर पंचायत का हमला भी मौके पर मौजूद रहा है।
जहां मृतक का नाम इंद्रपाल सिंह बताया जा रहा है जो की नहर हादसे (nahar hadsa) का शिकार हो गए हैं और वह ग्राम हरिहरपुर रीवा जिला के रहने वाले बताए गए हैं।
इसे भी पढ़ें –Accident : एक ही परिवार के चार लोगों की बनी एक साथ समाधि,ट्रैक्टर पलटा
हमारे यूट्यूब चैनल में भी खबर को देखने के लिए इस लिंक को करें – https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb