Sidhi news :भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नकझर खुर्द का सार्वजनिक शौंचालय

September 8, 2024, 12:44 PM
One Min Read
8 Views
IMG 20240908 123549 News E 7 Live

Sidhi news :शौंचालय के नाम पर राशि हजम करने के बाद भी सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही की गाज नहीं गिर रही है। हालात यह है कि शौंचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी के साथ अभी भी ताला बंद है। पिछले कार्यकाल में बना शौंचालय अभी भी कम्प्लीट नहीं हो पाया है।

Sidhi news : इस मामले में सरपंच एवं सचिव की जिम्मेदारी बनती है कि शौंचालय को शुरू कराया जाए। लेकिन अभी तक काम नहीं हो रहा है। यह मामला ग्राम पंचायत नकझर खुर्द का है। जो कि जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत आता है। मामले की शिकायत कुछ स्थानीय लोगों द्वारा की गई परंतु कार्यवाही नहीं हो रही है। मामले में जांच की जाए तो लंबा घोटाला सामने आ सकता है।

Exit mobile version