वानखेड़े स्टेडियम बॉम्बे मैं सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरन

- सचिन तेंदुलकर आप लोग बहुत अच्छे से परिचित हैं छोटे से बच्चे से बड़े से लेकर बूङे भी उनके बारे में जानते हैं।
आज हम उनके बारे में जानने के साथ-साथ उनकी प्रतिष्ठा के बारे में बताएगे जो वानखेड़े स्टेडियम (यह एक क्रिकेट स्टेडियम है)इसमें मौजूद हैं।1नवंबर 2023 को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है उनके बारे में भी जानकारी है,।
जैसे कि सचिन तेंदुलकर के बारे में आप जानते क्रिकेट के दम पर 24 साल की उम्र में सचिन ने अपनी प्रतिष्ठा का नाम इतना फैल चुका है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है पर यह नहीं कहा जा सकता कि नामुमकिन है। क्योंकि दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है।😊
यह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, 1954 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा यह पुरस्कार दिया गया था।
इन्हें पद्म भूषण पद्म,विभूषण तथा अर्जुन पुरस्कार जैसे अन्य पुरस्कार भी प्राप्त है।हम आज बात करेंगे इनकी जो प्रतिमा है वह वानखेड़े स्टेडियम में लगाई गई है।

इस प्रतिमा में क्रिकेटर की ड्रेस की दर्शया गया है प्रतिमा जिसमे ये उत्साह से भरे दिख रहे हैं जिसमें उनके खेलने के प्रति ललित देखकर काफी क्रिकेटर प्रेरणा ले सकते हैं।