
हिन्दू धर्म में दिवाली का बहुत महत्व माना जाता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा का विधान है।पौराणिक कथा के अनुसार, श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद माता सीता (माता सीता के दो भाई कौन हैं) और भी लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटे थे। तब श्री राम के साथ समस्त वानर सेना और लंका के नए स्वामी विभीषण भी थे। साथ ही श्री राम के परम भक्त हनुमान भी उनके साथ अयोध्या आए थे और वहीं, रहे थे।जब श्री राम ने अयोध्या में चरण रखे थे तब उन्होंने देख कि हर घर में
दीपक ही दीपक जल रहे हैं। अयोध्या नगरी के हर एक घर के सभी सदस्य श्री राम और माता सीता की कामना करते हुए श्री गणेश और मां लक्ष्मी की
पूजा कर रहे हैं। यह देख श्री राम प्रसन्न हुए और सभी को आशीष देने लगे।