सन 1903 ईस्वी में चली जेब्रा की इकलौती जेब्रा गाड़ी जिसे देखकर आपकी आंखें रह जाएगी फटी
बेहद ही आकर्षक रूप से है यह उपलब्ध

अक्सर आपने देखा और सुना होगा की राजनीति से लेकर इतिहास तक हमारे भारत देश में काफी पुराना इतिहास रहा है जहां जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था तब यहां पर घोड़े गधे हाथी के साथ ही साथ जेब्रा की गाड़ी भी चलती थी लेकिन आज तक वह इतिहास के पन्नों पर खोई हुई थी।
जहां यह शानदार फोटो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो सन 1903 ई की बताई जा रही है जहां अंग्रेज फोटोग्राफर के द्वारा इसकी फोटो खींचकर अपने साथ ले गए थे जहां आज यह है फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि यह फोटो कहां की है इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है जहां पर अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई उसे समय की गाड़ियां भी दो दिखाई दे रही है जहां उसके बगल में यह जेब्रा गाड़ी भी खड़ी हुई है जो काफी रॉयल दिख रही है।
इसे साफ तौर पर साबित होता है कि भारत में संसाधनों की कमी नहीं थी भले ही इलेक्ट्रिक वाहन ना हो लेकिन फिर भी गैजेट ना होने के बाद भी तरह-तरह के जानवरों के द्वारा खींची गई गाड़ी इस्तेमाल की जाती थी।
जहां जबरा को बांधकर एक गाड़ी बनाया गया था जिसे जेब्रा गाड़ी के नाम से जाना जाता है और यह काफी यूनिक थी क्योंकि उसे समय भी जेब्रा का चलन काफी कम था इसीलिए जेब्रा गाड़ी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आया करते थे।