Seema haidar : बुरी फसी सीमा हैदर,अकाउंट मे पहला पेमेंट आते ही हो गई ब्लॉक
खुल गया इतने दिनों का खेल, सचिन भी लपेटे में

सीमा हैदर से जुडी हुई अपडेट निकलकर सामने आई है। जहा पाकिस्तान से भारत में चार बच्चों के साथ इश्क का बहाना करके घुस आई सीमा हैदर के अब और भी बुरे दिन शुरू भी हो चुके है। जहा अब पिछले काफी दिनों से सीमाँ हैदर अपने यू ट्यूब पेमेंट को लेकर भी छाई हुई थीं।
जहा सीमा के तमाम वीडियो और उनके व्लॉग्स को सोशल मीडिया पर वायरल भी रहते थे। जहा वहीं अब जरा सीमा के सब फॉलोअर्स को भी झटका अब लग सकता है।
जहा अब सीमा हैदर अब पूरी तरह से सचिन के परिवार के साथ घुल मिल भी चुकी हैं। जहा सीमा अपने सास, ननद और बाबा ससुर के साथ ही खूब वीडियो बनाकर भी फैंस के साथ ही शेयर करती हैं। जहा सीमा के वीडियो फैंस खूब देख ने पसंद भी करते हैं। हालांकि वहा अभी भी सीमा को लेकर विवाद थमा भी नहीं है तो लोगों की राय को दो घुटों में बंटी दिखाई भी देती है।
वही हाल ही में सीमा ने बताया कि उनका पहला यू ट्यूब चैनल अब ब्लॉक हो गया है। जहा ये चैनल उनके देवर ने बनाया था। वही सीमा ने बताया कि उसपर करीब एक लाख सब्सक्राइबर भी हो गए थे लेकिन कॉपी राइट कंटेंट की वजह से यह यूट्यूब ने उसे बंद कर दिया।
वही अब इसके साथ ही सीमा ने अब लोगों से गुहार लगाई है कि उन्होंने फिर से अब नया चैनल बनाया है जिसे वो सभी सब्सक्राइब भी कर ले। वही जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सीमा हैदर का पहला पेमेंट यूट्यूब से अब आ चुका है। जहा इस पैसे से सचिन ने सीमा के लिए करवाचौथ के मौके पर सोने का मंगलसूत्र भी गिफ्ट किया था।