नेशनल हेडलाइंस
शेफ़ राकेश (वर्ल्डकप की रेप्लिका चॉकलेट ट्रॉफी )
ओडिशा के भुवन में वर्ल्डकप क्रिकेट के दीवाने।

वर्ल्डकप की रेप्लिका चॉकलेट से स्कोकी स्कूल ऑफ बेकिन ओडिशा के भुवन में वर्ल्डकप क्रिकेट के दीवाने पेस्टी कलाकार शेफ़ राकेश ने वर्ल्डकप की रेप्लिका (मूल ट्रॉफी की नकल) चॉकलेट से बनाई।
उन्होंने 7 लोगों की टीम के साथ मिलकर 3 दिन में यह ट्रॉफी तैयार की है। इसमें 10 चॉकलेट चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है।
इस ट्रॉफी में चॉकलेट के अलावा ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया जो खाया न हो। ट्रॉफी के चॉकलेट को खाया जा सकता है।
इस कलाकार के माध्यम से उन्होंने सभी देश के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।