Sidhi news: कम्पनी द्वारा जमकर किया गया है भंडारण-जिम्मेदारों से की जा चुकी है शिकायत
संवाददाता अविनय शुक्ला(7723041705)
Sidhi news: जिले में खनिज अधिकारी के सह पर जमकर खनिज सम्पदाओं का दोहन किया जा रहा है, ऐसा ही कुछ मामला इन दिनो सुर्खियों में बना हुआ है। जिले में रेत खदान के अनुबंध खत्म होने के बाद भी लगातार डंप रेत की बिक्री खदान संचालक द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है। इस पूरे मामले की शिकायत भी उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित स्थानीय विधायक को दी जा चुकी जांच करवाने का आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए है। कम्पनी नुमाईंदो की माने तो रेत कम्पनी के घाटे में जाने के कारण कम्पनी बंद कर दी गई लेकिन कम्पनी द्वारा डंप के नाम पर रेत के पहाड़ लगा दिये है जिसके बाद इसकी अनुज्ञप्ति भी 27 सितंबर को खत्म हो गई है जिसके बाद रेत को खनिज विभाग द्वारा जप्त कर लेना चाहिए लेकिनखनिज अधिकारी की सांठ-गांठ के जारी है। इस पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं विधायक सीधी रीती पाठक से की गई है इन सबके द्वारा पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही गई है लेकिन अभी तक जांच करवाने की जरूरत नही समझी गई है जिसके चलते रेत खदान संचालक जिले की खनिज सम्पदाओं का दोहन करके दोगुनामुनाफा कमाया जा रहा है। बता देंपरिवहन किया जा रहा है उस कंपनी भंडारण के आबादी की तिथि भी विगत 10 दिन पहले ही खत्म हो चुकी है बावजूद इसके कंपनी द्वारा लगातार रेत की टीपी जारी करके परिवहन किया जा रहा है।
Sidhi news: कार्रवाई करने नही जुटा पा रहे हिम्मत / रेत कम्पनी के डंप रेत पर कार्रवाई करने की हिम्मत खनिज अधिकारी नहीं जुटा पा रहे है। इतना ही नही कम्पनी द्वारामनमानी रूप से रेत का भंडारण किया गया था और जमकर बिक्री कराई जा रही है। बावजूद इसके खनिज विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई जा रही है।
रायल्टी के हिसाब से होता है भंडारणः राय
Sidhi news: जब इस पूरे मामले को लेकर खनिज अधिकारी एके राय से बात की गई तो उनका कहना था कि कम्पनी द्वारा 27 सितंबर की स्थिती में खदान सेरेंडर किया गया है और खदान सेरेण्डर के एक महीने तक डंप रेत की बिक्री की जाती है। जब यह पूछा गया कि कितनी भंडारण की अनुमति थी तो उनके द्वारा बताया गया कि रायल्टी के हिसाब से भंडारण किया जाता है, सेरेण्डर आदेश के बारे में जब पूंछा गया तो उनका कहना था कि यह पूरा काम माईनिंग कार्पोरेशन का है मेरा नहीं है। अभी हमने इंस्पेक्टर को भेजकर भंडारण का निरीक्षण करवाया गया है जहां उतनी ही रेत बची है जितनी पोर्टल में दिख रही है।
इनका कहना
sidhi news: मैं पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से बात करेंगें जो सही काम है वही होना चाहिए।
राजेन्द्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
शासन यह पूरी तरह से गैर कानूनी है अगर ऐसा है तो कलेक्टर को कहूंगी कि जांच टीम बैठाये और इस तरह अवैधानिक रूप से रेत का भंडारण और अवैध परिवहन यह करना गैर कानूनी है।
श्रीमती रीती पाठक,विधायक सीधी
शिकायत की विधिवत जांच करायेगें अगर कोई कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सीधी