भारत में पहली बार UPI से गोल्ड लोन की सुविधा शुरू, 1 सितंबर 2025 से लागू। अब मोबाइल से मिल सकेगा गोल्ड लोन, जानें प्रक्रिया, सीमाएं और फायदा।
नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025।। भारत की डिजिटल फाइनेंस दुनिया में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। अब आम नागरिक और छोटे व्यापारी UPI के माध्यम से सीधे अपने मोबाइल से गोल्ड लोन ले सकेंगे। इस क्रांतिकारी सुविधा की घोषणा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की है, जो 1 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगी।
क्या है नया?
इस सुविधा के बाद ग्राहकों को बैंक की लंबी लाइनों, दस्तावेज़ी झंझट या एजेंट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। अब कोई भी पात्र ग्राहक –
-
अपने गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), शेयर, प्रॉपर्टी जैसे सिक्योरिटी पर लिए गए लोन अकाउंट्स को UPI से लिंक कर सकता है।
-
UPI के लोकप्रिय ऐप्स (Paytm, PhonePe, Google Pay आदि) से सीधे गोल्ड लोन की राशि ट्रांसफर या निकाल सकता है।
-
सिर्फ कुछ क्लिक में गोल्ड लोन की फोटो, डिटेल्स या आवेदन फॉर्म अपलोड कर लोन के लिए आवेदन कर सकेगा। मूल्यांकन के बाद, बैंक द्वारा राशि का तत्काल आकलन और स्वीकृति दी जाएगी।

व्यापारियों और आम लोगों के लिए क्या मतलब है?
भारत का गोल्ड लोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। बीते एक साल में गोल्ड के दाम 35% तक चढ़े हैं और संगठित गोल्ड लोन बाजार 2029 तक दुगना होने का अनुमान है। छोटे व्यापारियों के लिए यह सुविधा संजीवनी बन सकती है, क्योंकि उन्हें 2-3 लाख रुपये के त्वरित फंड के लिए अब बैंकिंग जटिलताओं से गुजरना नहीं पड़ेगा।
ट्रांजेक्शन पर लगेंगी सीमाएं
-
एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन और 10,000 रुपये की कैश निकासी सीमा होगी।
-
बैंकों के पास यह अधिकार रहेगा कि लोन राशि कहां उपयोग हो सकती है: जैसे हॉस्पिटल बिल, स्कूल फीस आदि। साथ ही, एप्लिकेशन की प्रक्रिया को सुरक्षित और आसान बनाने की गाइडलाइंस भी दी गई हैं।
डिजिटल भुगतान प्रणाली में एक नई क्रांति
NPCI का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग और भुगतान को निम्न और मध्यम आय वर्ग तक सहज, सुलभ और सुरक्षित बनाना है। पहले UPI में मुख्यतः P2M (पर्सन-टू-मर्चेंट) लेन-देन होते थे। नए बदलाव के साथ P2P (पर्सन-टू-पर्सन) और कैश विदड्रॉल की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है।
आपकी तैयारी क्या हो?
UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट, आधार, PAN कार्ड और वैध गोल्ड की फोटो जैसे डॉक्युमेंट्स तैयार रखें। अपने बैंक या पसंदीदा UPI ऐप पर गोल्ड लोन विकल्प को चेक करें और निर्देशानुसार स्टेप्स फॉलो करें। आवश्यक होने पर बैंक अधिकारी आपके घर पर भी गोल्ड का मूल्यांकन करने आ सकते हैं।
इस डिजिटल बदलाव के बाद भारत में गोल्ड लोन लेना अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और पारदर्शी हो जाएगा।