nude display:नगर पालिका परिषद में नग्न होकर हंगामा

July 12, 2024, 1:51 PM
One Min Read
7 Views
20240712 190916 News E 7 Live

nude display: नगर पालिका परिषद में नग्न होकर हंगामा

शराब पीकर पहुंचे युवक ने नपा में मचाया उत्पात, निर्वस्त्र होकर करने लगा गाली-गलौच, टोका तो करने लगा हाथापाई

nude display: शाजापुर नगर पालिका में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक शराब पीकर वहां पहुंचा और हंगामा करने लगा। युवक की हरकतों से वहां अपने काम के लिए आए लोगों को भी भारी परेशानी उठाना पड़ी। यही नहीं उक्त युवक लोगों के सामने निर्वस्त्र भी हो गया और जब नपाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी उसने हाथापाई की।

घटना शुक्रवार दोपहर की है जब नपा में लोग अपने काम के लिए आए हुए थे। कुछ देर बाद नाथवाड़ा निवासी भवानी नाथ वहां पहुंचा और नगर पालिका में आने वाले लोगों के साथ गाली-गलौच करने लगा।

यही नहीं उक्त युवक ने अपने कपड़े भी उतार दिए जिससे लोग घबरा गए ओैर कई महिलाएं तो वहां से बिना काम पूरा किए ही जाने को मजबूर हो गए। इसके बाद जब नगर पालिका में कार्यरत लोगों ने उसे बाहर करने का प्रयास किया तो वह उनके साथ भी गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर किया जा सका।

सूचना मिलने पर पहुंचे नपाध्यक्ष ने अपने कर्मचारियों से उसे बाहर करने केा कहा तब कहीं जाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर किया जा सका।

इसे भी पढ़े :-Made the children clean the toilet:बच्चों के हाथ मे कलम के स्थान पर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version