---Advertisement---

Olympic:एक हाथ टूटने के बाद भी मैडल के लिए लड़ी शेरनी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Olympic: पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार (5 अगस्त) को भारतीय पहलवान निशा दहिया का एक अलग ही जुनून देखने को मिला. वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में निशा का मुकाबला उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से था. इस मैच में एक समय 8-2 की लीड लेकर निशा जीत की ओर बढ़ रही थीं, तभी उनके कंधे में चोट लग गई.

Olympic: निशा का हाथ उठाना भी मुश्किल था, लेकिन मैच का सिर्फ 1 मिनट बाकी था और निशा को मुकाबला जैसे तैसे बस निकालना था, क्योंकि लीड पहले ही बन चुकी थी. ऐसे में निशा रोने लगीं और आंसु लिए वो शेरनी की तरह फिर खड़ी हुईं और लड़ने के लिए तैयार दिखीं.

मगर उनका कंधा काफी चोटिल था, ऐसे में कोरियाई पहलवान ने मौके का फायदा उठाते हुए जोरदार दांव लगाया और 10-8 की लीड बना ली. इस तरह निशा यह मैच हार गईं. हार के बाद निशा रोने लगीं, जिसके वीडियो भी वायरल हुए हैं. लोग उनके हौंसले की तारीफ कर रहे हैं. मगर अब भी निशा को एक मौका और मिल सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment