Sidhi news:9 फरवरी को चौरसिया इलेवन कुसमी ने दो लीग मैच जीत कर क्वाटर में अपनी जगह बनाई 

February 9, 2025, 6:46 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20250209 WA0026 News E 7 Live

संवाददाता रजनीश मौर्या 

Sidhi news:09 फरवरी को सातवां लीग मुकाबला टंसार टाइगर वर्सेज चौरसिया 11 कुसमी के मध्य खेला गया जिसमें चौरसिया 11 कुसमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 102 रन बनाई 102 रन का पीछा करने उतरी टमसार टाइगर की टीम 53 रन में ऑल आउट होकर सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गई और चौरसिया 11 कुसमी ने क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश की मैच के हीरो रहे रोशन अगरिया 19 बाल मे 40 रन की शानदार परी खेली और 2 ओवर मे 17 रन देकर 3 विकेट झटके एवं दिनेश सिंह ने भी 16 बाल मे 40 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग की अपने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुचाया।

Sidhi news:आज रविवार छुट्टी दिन थी इस वजह से एक हज़ार के लगभग दूर दूर से ग्रामीण आए थे जिसमें व्यापारी एकता संगठन कुसमी के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, कुसमी पूर्व B.M.O डॉ R.B सिंह पूर्व प्राचार्य डॉ ए .एच अंसारी, भगवार उप सरपंच विमल जायसवाल पत्रकार अमित श्रीवास्तव पत्रकार रजनीश मौर्या, पत्रकार जनमेजय जायसवाल सहित आश पास के कई क्रिकेट प्रेमी रहे उपस्थित

Exit mobile version