Umaria News: पाली अस्पताल की व्यवस्था चरमराई 2 साल से टिटनेस इंजेक्शन नहीं आई 

January 12, 2025, 4:51 PM
2 Mins Read
3 Views
IMG 20240516 141306 News E 7 Live

Umaria News: पाली अस्पताल की व्यवस्था चरमराई 2 साल से टिटनेस इंजेक्शन नहीं आई 

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: उमरिया जिले का एक ऐसा अस्पताल जहां प्राथमिक दवाएं भी लोगों को नसीब नहीं होती है। अगर किसी को चोट लग जाती है या कहीं इंसान गिर जाता है तो सबसे प्राथमिक दवाई टिटनेस के इंजेक्शन होता है। जिसके लिए सभी डॉक्टर इसे रिकमेंड करते हैं। हालांकि मार्केट में यह काफी सस्ते रेट में मिल जाता है जहां ₹10 से भी कम दाम में यह लोगों को उपलब्ध हो जाता है।

Umaria News: लेकिन बात करें उमरिया जिले की पाली अस्पताल की तो यहां यह एक ऐसी अस्पताल है जहां लोगों को इस छोटा सा इंजेक्शन भी नसीब नहीं हो पता है। यह आज की बात नहीं है यह लगभग दो सालों से लगातार इस प्रकार से चल रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है चाहे वह जिला कलेक्टर हो या अपर कलेक्टर य हो जिला पंचायत सीईओ या अन्य अधिकारी। कोई भी इस व्यवस्था को सुधारने के लिए तैयार नहीं है यहां तक की जनप्रतिनिधि भी आंख बंद करके अंजान बने बैठे हुए हैं।

Umaria News: लोगों के लिए कार्य करने वाले राजनेता अधिकारी कर्मचारी सभी अपने आप में ही मस्त है। गरीब जनता को लूटा जा रहा है। लोग परेशान हैं लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं लोगों का यहां तक कहना है कि हमारे पैसे शासन के द्वारा बर्बाद किया जा रहे हैं। डायरेक्टर या इनडायरेक्ट के रूप में हर व्यक्ति टैक्स देता है जहां पर उस टैक्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

बाजार से टिटनेस का इंजेक्शन खरीद कर लगवाने को मजबूर हैं मरीज

Umaria News: बात करें उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत की तो पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों को अगर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना होता है तो वह मार्केट से खरीद कर लगवाते हैं। इसीलिए इस प्रकार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सवाल उठता है कि आखिर यह इंजेक्शन जाते कहां है इसका कोई शुध लेने वाला नहीं है।

वही इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर वीके जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्राचार कर कई बार मांग की है लेकिन टिटनेस का इंजेक्शन हमें अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया।

वही जब इस संबंध में धरणेन्द्र कुमार जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से हमें जानकारी लगी है हम चेक कराते हैं।

Exit mobile version