कुसमी में गणतंत्र दिवस की धूम: सीएम राइस विद्यालय और उप स्वास्थ्य केंद्र में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी
कुसमी।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुसमी विकासखंड में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। सीएम राइस विद्यालय कुसमी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि जिला जनपद सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वज फहराते ही विद्यालय परिसर “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर भगवार सरपंच चेतन सिंह, उप सरपंच विमल जायसवाल, तहसीलदार नारायण सिंह, डॉ. प्रवीण पनिका, पत्रकार दिनेश सेन, महाविद्यालय के प्राचार्य नजर अली, सीएम राइस विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. पांडे, प्राचार्य श्री राजेश पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बीआरसी अंगिरा द्विवेदी द्वारा किया गया।

इसके साथ ही रणविजय सिंह, राहुल सिंह, श्री कृष्णा मिश्रा, पंकज पांडे, श्रीमती एकता सिंह, रजनी जायसवाल, सोमनाथ जी, पी.एल. टांडिया, कमलेश तिवारी सहित समस्त शिक्षा स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम के आयोजन तक मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
