Sidhi news: चुरहट में शांति समिति की बैठक संपन्न

October 2, 2024, 11:35 AM
One Min Read
7 Views
IMG 20241002 113030 News E 7 Live

Sidhi news: चुरहट में आज शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। यह शांति समिति की बैठक नवरात्र को देखते हुए नगर परिषद के अंदर जितनी भी मूर्तियां रखी जाना है उन सभी के संबंध में की शांति व्यवस्था बनी रहे इसी को देखते हुए यह शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: इस बैठक में प्रमुख रूप से चुरहट नायब तहसीलदार चुरहट, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में नगर परिषद चुरहट के व्यापारी गण, गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि जहां-जहां प्रतिमाएं रखी जानी हैं उन उन स्थान को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही वहां हमारा बल हर समय निगरानी में मौजूद रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से नवरात्र शुरू होगी उस दिन से झदवा महारानी में हमारा बल सुबह से शाम तक

नियमित रूप से उपस्थित रहेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि जो हमारी गाइड लाइन है उससे हटकर कोई भी कार्य न किया जाय। उन्होंने ये भी कहा कि विसर्जन के दिन भी

सोन नदी में पूरी व्यवस्था रहेगी, जो मूर्ति बहाने की व्यवस्था तय की जाएगी उसका भी आप सब पालन करते हुए मूर्ति का विसर्जन करें।

Exit mobile version