sidhi news:सीधी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों चलने वाले आटो रिक्शा में सवारियों से निर्धारित से ज्यादा किराया बेखौफ होकर वसूला जा रहा है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:दबंग चालकों का रुख देखकर ऐसा आभाष होता है कि उन्हें किसी भी प्रशासनिक कार्यवाही का कोई खौफ नहीं है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह ने कहा है कि शहर की बसाहट केवल दो किलोमीटर परिधि की है। ऐसे में शहर के अंदर केवल 5 रूपए किराया लिया जाना चाहिए। फिर भी 10 से 20 रूपए वसूले जा रहे हैं। सवारियों के साथ क्या किराया वसूली हो रही हैं।
Sidhi news: इसकी जांच पड़ताल कभी भी जिला परिवहन विभाग के द्वारा नहीं की जाती। श्री राजू ने आगे कहा है कि ओव्हरलोड आटो की मनमानी से ग्रामीण क्षेत्रों में सवारियों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में तो जरूरत से ज्यादा आटो के चलने से लगातार जाम लग रहा है फिर भी जिम्मेदार प्रशासनिक अमला इसमें अपनी स्वार्थ सिद्धि में ही लगा है। इसी वजह से आटो में सफर करने वाले लोग रोजाना चालकों के हांथों लुटने के लिए मजबूर हैं।