OMG यहां रात होते ही थाने के गेट मे लग जाता है ताला

December 10, 2024, 9:14 AM
2 Mins Read
6 Views
20241210 091415 News E 7 Live

अजब MP की गजब कहानी…. OMG यहां रात होते ही थाने के गेट मे लग जाता है ताला, सुबह लोगों की सुनी जाती है फरियाद

सरकार पूरे प्रदेश में थानों की स्थापना ये सोचकर करती है कि समाज के दवे पिछड़े लोगों के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो और उन्हें भी समाज मे सम्मान से जीने का हक मिलता रहे खाश कर महिलाओं को ले के शाशन तो काफी सजग है कि यदि कोई महिला अपनी फ़रियाद ले के यदि थाना पहुचे तो उस पर तत्काल कार्यवाही हो, लेकिन शाशन की ये मंसा पूरी कैसे होगी जब शाम होते ही थाने के गेट में ताला लगवा दिया जाएगा।

दरअसल MP के शहडोल जिले में स्थित एक थाने में तो शायद ऐसा ही होता है जहाँ रात होते ही थाने के गेट में हथकड़ी लगा बंद कर देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा , हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है। लेकिन इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब रेत के कारोबार को लेकर दो गुटों में हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना की शिकायत लेकर लोग थाने पहुंचे।

ब्यौहारी नगरपालिका अध्यक्ष राजन गुप्ता समेत कुछ अन्य लोग जब देर रात देवलौंद थाने पहुंचे तो थाने के मुख्य चैनल गेट में हथकड़ी लगी हुई थी। थाने में कोई नहीं था, जिसके चलते वो थाने के बाहर घंटों इंतजार करते रहे।

रात में थाने के मुख्य गेट पर हथकड़ी लगा देख इसे आहत पीड़ितों ने मुख्य चैनल गेट का हथकड़ी लगा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं इस पूरे मामले में देवलौंद थाना प्रभारी डी.के दहिया का कहना है कि थाना बंद होना संभव ही नहीं है। रही बात थाने के गेट में हथकड़ी लगने की तो कोई मुलजिम रहा होगा, इसलिए गेट बंद किए होंगे। इस पूरे मामले को जैसे जिले के पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया तो पूरे मामले की जाँच कराने की बात कही।

Exit mobile version